कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में शुक्रवार को जन सूचना अधिकार अधिनियम- 2005 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के प्रमुख वक्ता राजीव कपूर थे, जो कि संस्थान के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के सूचना आयुक्त हैं। कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन राज्य सूचना आयुक्त एवं कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर एस. गणेश एवं कुलसचिव कृष्ण कुमार तिवारी द्वारा किया गया। कार्यशाला में संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ-चढ़ कर भाग लिया एवं संवादात्मक तरीके से जन सूचना अधिकार अधिनियम-2005 को कार्यान्वित करने में महसूस की जाने वाली अड़चनों एवं उनके यथोचित समाधान पर विस्तृत चर्चा की गयी। कार्यशाला में प्रमुख वक्ता ने जन सूचना अधिकार अधिनियम को मात्र एक अधिनियम ही नही वरन देश के लोकतंत्र को समृद्ध करने हेतु एक आवश्यक शर्त की तरह बताया। कार्यशाला संस्थान के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
Tags IIT Kanpur News RTI-2005
Check Also
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल
लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …