Breaking News

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने मनाया डॉक्टर्स डे, चिकित्सकों को किया सम्मानित

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने  गुरुवार को डॉक्टर्स डे मनाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले चिकित्सक हैं,  डॉ. गौतम दत्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. पंकज गुलाटी, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. शर्मीली ओबेरॉय, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,  डॉ. गौरव दुबे, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. आर0एम0 कटियार, मेडिसिन,  डॉ. वी.के. टण्डन, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ,  डॉ. संजीव रोहतगी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अशोक पुरी, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ,  डॉ. डी.के. जयपुरिया, एम.डी.एस, डेंटल सर्जन, डॉ. अभिनव कुशवाहा, डेंटल सर्जन,  डॉ. रोनल कुमार, साइकोलॉजिस्ट। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. प्रवीन कटियार, मीडिया प्रभारी प्रो. संजय स्वर्णकार, प्रो. सुधांशु पाण्डिया, सह मीडिया प्रभारी डॉ.विवेक सिहं सचान, डॉ. मुनीश रस्तोगी, डॉ. वर्षा प्रसाद आदि उपस्थित थे।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *