कानपुर। आयकर विभाग ने उन कंपनियों के समूह पर छापा मारा है जो कारोबारियों को फर्जी इनवाइस जारी करने का काम कर रही हैं। कंपनियों के मालिकों के घर, आफिस, उनके साथियों के घरों पर भी छापा मारा गया है। इसमें रतनलाल नगर, स्वरूप नगर, पटकापुर व माहेश्वरी मोहाल में छापे मारे गए हैं। आयकर अधिकारियों को कंपनियों के कंप्यूटर सिस्टम से बहुत सारी फर्जी इनवाइस मिली हैं।
आयकर विभाग को जीएसटी के जरिए जानकारी मिली थी कि रिच ग्रुप ऑफ कंपनी फर्जी इनवाइस जारी कर रही है। जो माल कहीं खरीदा व बेचा भी नहीं जा रहा, उनके लिए कंपनी के कर्ताधर्ता इनवाइस जारी कर रहे हैं। आयकर अधिकारियों के मुताबिक कंपनी में तीन भाई शाश्वत अग्रवाल, तत्वेश अग्रवाल, आशेष अग्रवाल हैं। इन किसी भी कमोडिटी की बिक्री के लिए इनवाइस बेचते भी हैं और फर्जी इनवाइस जारी कर आईटीसी पास भी करते हैं। छापे के दौरान पाया गया कि 15 और कंपनियां भी इस नेटवर्क में जुड़ी हुई हैं। ये सभी फर्जी कंपनियां हैं और एक दूसरे को इनवाइस जारी कर आईटीसी को आगे बढ़ाने का काम करती हैं। आयकर अधिकारियों का मानना है कि ये सभी कंपनियां भी इन भाइयों ने ही बनाई हैं। इन सभी कंपनियों के ऑफिस भी कानपुर में ही हैं। इसके अलावा दिल्ली में एक कंपनी पर भी छापा मारा गया है जहां दिल्ली की टीम जांच कर रही है। इनमें से कुछ कंपनियां जीएसटी के दौरान पंजीकृत की गई हैं, वहीं कुछ कंपनियां वैट के समय से ही पंजीकृत कंपनी के रूप मेें कार्य कर रही हैं। ये कंपनियां कोई भी कमोडिटी हों उसके लिए रुपये लेकर इनवाइस जारी करती हैं। आयकर अधिकारियों ने कंपनी के सभी कंप्यूटर सिस्टम और उसका डाटा अपने कब्जे में ले लिया हैं।