Breaking News

एकल अभियान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संभागीय नैपुण्य वर्ग प्रशिक्षण हुआ संपन्न

कानपुर। एकल अभियान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संभागीय नैपुण्य वर्ग शुक्रवार को ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, जवाहर नगर, कानपुर में संपन्न हुआ। वर्ग में 10 अंचलों के 20 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. ए. एस. प्रसाद ने प्रशिक्षु  कार्यकर्ताओं को अपने विषय में निपुणता हासिल करने की बात कही, साथ ही उनके त्याग, समर्पण एवं समाज में निस्वार्थ भाव से निष्ठा पूर्वक कार्य की सराहना की। संभाग अध्यक्ष एकल अभियान डॉ. अंगद सिंह ने प्रतिभाग करने के लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद व आशीर्वाद प्रदान किया। कानपुर चैप्टर महिला प्रधान डॉ. अनुराधा वार्ष्णेय एवं स्मिता कनोडिया ने भी अपने-अपने विचार साझा किये।

कार्यक्रम के अंत में कानपुर चैप्टर के महामंत्री ध्रुव कुमार रुइया ने परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. पूजा अवस्थी, प्रधानाचार्य राम मिलन, संभाग प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक राजेन्द्र कुमार, चैप्टर कार्यालय प्रमुख आशीष, संभाग कार्यालय प्रमुख राजन कुमार, सह संभाग कार्यालय प्रमुख मनोज, अंचल कार्यालय प्रमुख पुष्पेंद्र आदि उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

उपराष्ट्रपति ने जैसलमेर में BSF के सैनिक सम्मेलन को किया संबोधित

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज जैसलमेर में BSF के सैनिक सम्मेलन को संबोधित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *