बहराईच। जिले में कोरोना संक्रमण के कारण ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों से परेशान होकर आम आदमी भी अब अस्पताल प्रशासन की मदद करने को सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में शहर के 8 दोस्तों ने आपसी चन्दे से 16 लाख रुपये की मशीन को हरियाणा से लाकर ज़िला अस्पताल को दान दे दी है।
हरियाणा से लाई गई इस ऑक्सीजन मशीन से प्रति मिनट में 45 लीटर ऑक्सीजन तैयार करने की जा सकती है। यह मशीन अगर 24 घण्टे चलाई जाए तो 64800 लीटर ऑक्सीजन को बनाया जा सकता है। जिससे 17 से 18 लोगों की जान बचाई जा सकती है।
बहराईच मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित जिला अस्पताल में भेंट की गई मशीन से मरीज़, तीमारदार और अस्पताल प्रशासन सभी में खुशी की लहर दौड़ गई है क्योंकि कोरोना काल मे यह ऑक्सीजन मशीन जीवनदायी साबित होगी।