कानपुर। ऑक्सीजन सिलेंडर्स व मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी के सम्बन्ध में लगातार कार्यवाही कानपुर पुलिस द्वारा की जा रही है इसी क्रम में मंगलवार को पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में क्राइम ब्रांच व पनकी पुलिस टीम द्वारा 4 अभियुक्तों को पत्रकारिता की आड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जिनमें से एक अभियुक्त अश्विनी जैन भारत AtoZ न्यूज़ चैनल का एमडी/एंकर है ।
पूछताछ करने से ज्ञात हुआ कि यह लोग मेरठ से 2 महीने पहले 80-90 ऑक्सीजन सिलेंडर लाए थे। बड़े सिलेंडर रु 55000/- में व छोटे सिलेंडर रु 35 से 40 हज़ार में बेचते हैं। अब तक कुल 70-80 सिलेंडरों की कालाबाजारी कर के बेच चुके हैं। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में माल डम्प करते थे । मेरठ से सिलेंडर लेने की बात की जांच की जा रही है व अन्य कड़ियों के बारे में भी जांच पड़ताल की जा रही है। इस सम्बन्ध में इन पर थाना पनकी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में अश्विनी जैन (32 वर्ष) और ऋषभ जैन (26 वर्ष) पुत्र राकेश कुमार जैन नि0 21 M/12 दबौली थाना गोविंद नगर, कानपुर नगर, प्रदीप बाजपेयी (24 वर्ष) पुत्र कृष्ण मुरारी बाजपेयी नि0 10 जी कर्रही बर्रा कानपुर नगर, अभिषेक तिवारी (22 वर्ष) पुत्र वीरेन्द्र तिवारी नि0 705 कर्रही बर्रा, कानपुर नगर हैं।
इनके पास से 4 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 6 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर, घटना में प्रयुक्त मारुति वैगन-आर नं0 UP78GA8751 और आई कार्ड बरामद हुए हैं।
#सराहनीय…
थाना पनकी पुलिस व क्राइम बांच टीम द्वारा संयुक्त रूप से भारत AtoZ न्यूज चैनल के एमडी/एंकर अश्वनी जैन को #ऑक्सीजन सिलेण्डर की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया गया, कब्जे से कुल 10 अदद ऑक्सीजन सिलेण्डर बरामद। @Uppolice pic.twitter.com/y3XMeihijZ— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) May 11, 2021