Breaking News

कालाबाजारी पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी में लिप्त मिले, क्राइम बांच ने भेजा जेल

कानपुर। ऑक्सीजन सिलेंडर्स व मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी के सम्बन्ध में लगातार कार्यवाही कानपुर पुलिस द्वारा की जा रही है इसी क्रम में मंगलवार को पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में क्राइम ब्रांच व पनकी पुलिस टीम द्वारा 4 अभियुक्तों को पत्रकारिता की आड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जिनमें से एक अभियुक्त अश्विनी जैन भारत AtoZ न्यूज़ चैनल का एमडी/एंकर है । 

पूछताछ करने से ज्ञात हुआ कि यह लोग मेरठ से 2 महीने पहले 80-90 ऑक्सीजन सिलेंडर लाए थे। बड़े सिलेंडर रु 55000/- में व छोटे सिलेंडर रु 35 से 40 हज़ार में बेचते हैं। अब तक कुल 70-80 सिलेंडरों की कालाबाजारी कर के बेच चुके हैं। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में माल डम्प करते थे । मेरठ से सिलेंडर लेने की बात की जांच की जा रही है व अन्य कड़ियों के बारे में भी जांच पड़ताल की जा रही है। इस सम्बन्ध में इन पर थाना पनकी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में अश्विनी जैन (32 वर्ष) और ऋषभ जैन (26 वर्ष) पुत्र राकेश कुमार जैन नि0 21 M/12 दबौली थाना गोविंद नगर, कानपुर नगर, प्रदीप बाजपेयी (24 वर्ष) पुत्र कृष्ण मुरारी बाजपेयी नि0 10 जी कर्रही बर्रा कानपुर नगर, अभिषेक तिवारी (22 वर्ष) पुत्र वीरेन्द्र तिवारी नि0 705 कर्रही बर्रा, कानपुर नगर हैं। 

इनके पास से 4 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 6 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर, घटना में प्रयुक्त मारुति वैगन-आर नं0 UP78GA8751 और आई कार्ड बरामद हुए हैं।

About rionews24

Check Also

इंदौर में स्थापित होगा देश का पहला पीपीपी ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा

इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत भारत के पहले पीपीपी-मॉडल आधारित हरित अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *