कानपुर। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित जन शिक्षण संस्थान कानपुर, कानपुर देहात एवं उन्नाव के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट(एन.एस.टी.आई.), उद्योग नगर, कानपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम में दूसरे दिन मंगलवार को प्रतिभागियों को ToT प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में सुशील कुमार पाठक, निदेशक, जन शिक्षण संस्थान, कानपुर द्वारा आर.डी.एस.डी.ई. के डिप्टी डायरेक्टर आशीष शुक्ला को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सिद्ध पोर्टल पर ई-केवाईसी के द्वारा प्रतिभागियों के पंजीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण (ToT) कार्यक्रम में एन.एस.टी.आई. के प्रशिक्षण अधिकारी विनोद कुमार शर्मा द्वारा एन.एस.क्यू.एफ. पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन करने के तरीके के विषय पर, रीतेश मौर्या प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा एन.एस.क्यू.एफ. के Advantage, Levels, Learning Outcome, Implementation विषय पर, आशीष कुमार केसरवानी, प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा Employability Skill, Communication Skill, Adoptability के विषय पर, आर.के.साहू, प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा Listening Power, Remove out EGO, Interest Development के विषय पर एवं हेमन्त कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा Digital Literacy, AI, Cyber Arrest के विषय पर व्याख्यान दिये गये।
कार्यक्रम में एन.एस.टी.आई. के डिप्टी डायरेक्टर एम.एल. रस्तोगी, आर.डी.एस.डी.ई. के एडीशनल डायरेक्टर शुभम शंकर, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, निदेशक, जन शिक्षण संस्थान, उन्नाव, इमरान खान, निदेशक, जन शिक्षण संस्थान, कानपुर देहात के साथ जन शिक्षण संस्थान, कानपुर के 35, उन्नाव के 11 एवं कानपुर देहात के 30 प्रतिभागी उपस्थित रहे।