- सलेमपुर में चल रही है भोजपुरी फिल्म ‘बलम तोहरा प्यार में’ की शूटिंग
कानपुर। टी बी आर फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म ‘बलम तोहरा प्यार’ में शुक्रवार को पप्पू (गौरव झा) और ज्योति रितु सिंह ने अग्नि के फेरे लिए। इस फिल्मी शादी के गवाह बने गांव वाले। दोनों की विधिवत शादी पंडित जी (राधे श्याम दीक्षित) ने करवाई। जल्दी शादी कराने के लिए दूल्हे के चाचा राघव (सुनील बाजपेई) ने दो हज़ार भी दिए। रुपए लेकर पण्डित जी फटाफट फेरे करा देते हैं।
इन दिनों कानपुर के सरसौल क्षेत्र के गांव सलेमपुर में भोजपुरी फिल्म ‘बलम तोहरा प्यार में’ की शूटिंग चल रही है। फिल्म के निर्देशक दीपक ए. त्रिपाठी, सह निर्देशक गोपाल एस गुप्ता, क्रिएटिव डायरेक्टर नीरज सचान हैं। फिल्म के लेखक मनोज पांडेय, फिल्म के निर्माता राजेंद्र कुमार गुप्ता, राम बाबू गुप्ता, किशन जायसवाल, डीओपी शिवा चौधरी, सहायक निर्देशक साक्षी साहू, कोऑर्डिनेटर जय प्रकाश अवस्थी, प्रमोद गुप्ता, मेकअप मैन अमोल, रोहित, ड्रेस मैन अकबर खान, सेटअप संदीप, सुमित और कलाकार समर्थ चतुर्वेदी, साधना जायसवाल, अभिनव, अनामिका सिंह, मधु अवस्थी, राखी जायसवाल आदि हैं।