Breaking News

निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को मिले पुरस्कार

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन स्वदेशी से स्वावलंबी इंडिया@75 विषय पर दिनांक 5 अक्टूबर 2021 को कराया गया था। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. आर.पी. सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के कुल 90 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। निर्णायक मंडल द्वारा सफल घोषित कुल 10 विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह द्वारा प्रथम स्थान पाने वाले पुष्पेंद्र, विष्णु सोनी, उषा एवं आशीष कुमार सिंह को प्रशस्तपत्र, मोमेंटो एवं 11 सौ रुपए प्रोत्साहन राशि नगद दी गई। जबकि द्वितीय स्थान पाने वाले स्वीकृति,  अंजली बर्मा,  अंकिता सिंह को प्रशस्तपत्र, मोमेंटो एवं रुपया 600 नगद प्रोत्साहन राशि दी गई तथा तृतीय स्थान जेनब अली, हर्षिता राय एवं आयुष मिश्रा को प्रशस्त पत्र एवं मोमेंटो देकर उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व में आयोजित कुरियन स्टोरी प्रतियोगिता में सफल छात्र प्रियांशु सिंह को मोबाइल फोन एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह ने कहा कि पुरस्कार वितरण समारोह द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साह और मनोबल बढ़ता है। पुरस्कार पाते बच्चों का उत्साह देखकर दूसरे बच्चे भी इस बात की प्रेरणा लेते हैं कि वह भी खेलकूद वाद प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता या अन्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर खुद भी पुरस्कार के भागीदारी बने। कानपुर फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड के वरिष्ठ संयुक्त अध्यक्ष मेजर जनरल विनोद कुमार ने मुख्य अतिथि कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अंत में धन्यवाद अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर धर्मराज सिंह ने किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. आर.पी. सिंह, मेधा अधिकारी मनीष शुक्ला, आरआर कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की

कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *