Breaking News

पांच दिवसीय महिला सशक्तिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय में संचालित पांच दिवसीय महिला सशक्तिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कानपुर मंडल की 34 महिलाओं को 25 से 29 अक्टूबर 2021 तक महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अरविंद कुमार सिंह, समन्वयक प्रसार निदेशालय ने प्रमाण पत्र एवं बैग समस्त महिलाओं को वितरित किए तथा अपने संबोधन में सभी महिलाओं से आवाहन किया कि आपने जो 5 दिन कृषि के विभिन्न आयामों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उसमें आप अपना कृषि व्यवसाय स्थापित कर स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करें। तभी इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पूरा होगा। आप लोग सशक्त होंगी, प्रदेश एवं देश सशक्त होगा। 

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. ए.के. सचान, समन्वयक राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान रहमान खेड़ा, लखनऊ ने कहा कि आप सभी ने प्रशिक्षण में मनोयोग से सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया। अत: आप की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम ही है। डॉक्टर एस. बी. पाल, कार्यक्रम संयोजक ने कहा कि वर्तमान बैच बहुत ही परिश्रमी में समयागत एवं सीखने वाला रहा है आप निश्चित रूप से अपने आप को मजबूत बनाएं। इस अवसर पर डॉ सुभाष चंद्रा, डॉ. आशा यादव, डॉ. खलील खान, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह एवं डॉक्टर सोहन लाल वर्मा उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *