शाहजहांपुर। अर्थियन सोसाइटी और अर्थियन प्रोडक्शन्स द्वारा प्रथम भारतीय शैक्षिक फिल्म महोत्सव-आईईएफसएफ-2025 का आयोजन एस एस महाविद्यालय शाहजहांपुर में किया गया। इस राष्ट्रीय महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त फिल्मों की स्क्रीनिंग, वेस्ट फिल्म अवार्ड प्रदान करने के साथ ’फिल्म एडूटेन्मेंट-ट्रिक्स एंड टेक्कनीक’ विषय पर सेमिनार और कार्यशाला का आायोजन भी किया गया।
लखनऊ के मयंक श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार फिल्म ब्लैंकेट वर्म और जिया अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म फिल्म शाम तक को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। नागपुर के यश पारधी द्वारा निर्देशित फिल्म इनोवेशन बाय इंस्टिंक्ट और शिलांक की सिमंता सरमा द्वारा निर्देशित फिल्म मोंगूज़ को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फिल्म पुरस्कार मीना-स्टोरी ऑफ ग्रीन कैंसर फिल्म की निर्देशिका रूफिया खान को प्रदान किया गया।
आगरा के हरिओम द्वारा निर्देशित फिल्म हैप्पी दशहरा को सर्वश्रेष्ठ मूक फिल्म पुरस्कार, शिलंाग की डॉ. तूलिका डे की फिल्म कलर्स ऑफ द स्काई को सर्वश्रेष्ठ वॉयस ओवर अवार्ड, नोएडा के मोहम्मद रमीज की फिल्म एक पहलू को सर्वश्रेष्ठ सेनेमेटोग्राफी अवार्ड, नई दिल्ली के अमित कुमार सोनकर की फिल्म नो फियर, वी केयर को सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट अवार्ड, कराड, महाराष्ट्र के डॉ. बालकृष्ण दामले द्वारा निर्देशित फिल्म बी ए गुड सेमेरिटन को सर्वश्रेष्ठ कॉन्सेप्ट अवार्ड, शिलांग, मेघालय के दमनभा लिंगदोह की फिल्म ए टेल रिविजिटेड-द लिवर फ्लूक को सर्वश्रेष्ठ ध्वनि प्रभाव पुरस्कार, मुम्बई के नमन कापरी की फिल्म एम्ब्रेस यू आर-ट्रूसेल्फ को सर्वश्रेष्ठ प्रकाश प्रभाव पुरस्कार, शाहजहांपुर के अभिषेक मिश्रा की फिल्म गर्रा-पोषण और शक्ति की नदी को सर्वश्रेष्ठ शोध पुरस्कार, अजय सक्सेना की फिल्म पीहू को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार पुरस्कार और जन्नत द्वारा निर्देशित फिल्म फू फाइटर को सर्वश्रेष्ठ विज्ञान कथा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के संरक्षण में आयोजित भारतीय शैक्षिक फिल्म महोत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने किया। कार्यमक्रम के प्रथम सत्र की अध्यक्षता एसएस कॉलेज के सचिव डॉ. अवनीश मिश्र ने की और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुराग अग्रवाल ने व्यक्त किया। इससे पूर्व फेस्टिवल डायरेक्टर डॉ. इरफ़ान ह्यूमन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। असिस्टेंट फेस्टिवल डायरेक्टर एच ईशान ने समारोह के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व लीड कान्वेंट के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में लखनऊ के फिल्मकार एवं व्याख्याता मास कम्युनिकेशन डॉ. नीरज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित ’फिल्म एडूटेन्मेंट-ट्रिक्स एंड टेक्कनीक’ विषय पर सेमिनार और कार्यशाला में आयोघ्या के अंतरिक्ष श्रीवास्वत, नई दिल्ली के अयूब खान, मुम्बई के मज़हर खान, लखनऊ के शक्ति कुमार और गिरीराज श्रीवास्वत ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर आदर्श पांडेय, डॉ. स्वनिल यादव, नरेंद्र सक्सेना, डॉ. आसुतोष शुक्ला, इजीनियर आर के अग्रवाल, बहार आलम, शाहनवाज़ खान आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में रुफिया खान, नूरी खान, इल्मा, मुस्कान, माला सिंह मधुरिमा तिवारी, हुस्ना आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मयंक पांडेय ने किया। इस महोत्सव में फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।