कानपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह के नेतृत्व एवं निर्देशन में उद्यान विज्ञान की अटल पौधशाला के पास पर्यावरण के अनुकूल एवं वातावरण में सुन्दरता को बढ़ाने वाले विभिन्न शोभाकारी एवं पुष्पों वाले पौधे जैसे गुड़हल, टिकोमा, कनेर, चांदनी, गुलाचीन (चम्पा), इकलीफा, सावनी तथा ड्रेसिना के 72 पौधों का रोपड़ डॉ. धर्म राज सिंह, अधिष्ठाता कृषि, डॉ. एच. जी. प्रकाश, निदेशक कृषि प्रयोग केंद्र तथा अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में डॉ. वी.के. त्रिपाठी, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, उद्यान विज्ञान एवं फल विज्ञान विभाग द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह ने कहा कि जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री ऊर्जा संपन्न होने के साथ देश की आन बान शान है और देश की उन्नति और संप्रभुता के लिए आठों पहर काम करते हैं। उसी तरह विभिन्न शोभाकारी एवं पुष्पों वाले पौधों के सम्मिश्रण से वातावरण में सुंदरता और ताजगी आती है। इसलिए हम सभी उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करने के साथ वातावरण के हितैषी और सुंदरता को बढ़ाने वाले विभिन्न पौधों का रोपण कर रहे हैं।
कुलपति ने कहा कि प्रधानमंत्री को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें राष्ट्र की सेवा करते रहने के लिए और अधिक ऊर्जा, प्रेरणा और स्वास्थ्य प्रदान करें। इस अवसर पर विभागीय शिक्षक डॉ. ए.के. द्विवेदी, डॉ. आर.के.एस. गौतम, विश्वविद्यालय के डॉ. महक सिंह, डॉ. यू.के. त्रिपाठी, डॉ. आर.ए.यादव, सुरक्षा अधिकारी डॉ. अजय सिंह तथा संपत्ति अधिकारी मानवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी खलील खान, धनीराम सहित अन्य शोध छात्र एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी पौधरोपण में सहभागिता कर प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए कामना की।