नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजा पर्बा के पावन अवसर पर ओडिशा वासियों को बधाई दी है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, “राजा पर्बा के पावन अवसर पर शुभकामनायें। मैं सबके स्वास्थ्य और आरोग्य के लिये प्रार्थना करता हूं।”
Best wishes on the auspicious occasion of Raja Parba. I pray for the good health and well-being of everyone.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2021
बता दें, रज पर्व तीन दिन तक मनाया जाने वाला त्योहार है। ओडिशा में रज पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस पर्व के तहत पहली बारिश का जश्न मना कर स्वागत किया जाता है और अच्छी बारिश व खेती के लिए धरती माता की पूजा की जाती है।
हर साल मिथुन संक्रांति के दिन से ओडिशा में रज पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि जिस दिन सूर्य वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करता है, उस दिन से वर्षा ऋतु का आगमन होता है। इस मौके पर ओडिशा में रज पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
इस पर्व के लिए घर की साफ-सफाई की जाती है। बाग-बगीचों में झूले लगाए जाते हैं। पहले तीन दिनों तक महिलाएं व्रत रखती हैं। इन दिनों में काट-छांट और जमीन की खुदाई नहीं की जाती है। इस मौके पर गीत-संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।