गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन के बाद बसपा ने भी यहां की 9 विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीएसपी सुप्रीमो ने योगी के खिलाफ गोरखपुर शहर विधानसभा से ख्वाजा शमसुद्दीन को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं गोरखपुर जिले की सहजनवां सीट पर घोषित प्रत्याशी सुधीर सिंह का टिकट काटकर उनकी पत्नी अंजू सिंह को उम्मीदवार बनाया है। सुधीर सिंह पर लगे मुकदमों की वजह से विरोध हो रहा था। बीएसपी ने गोरखपुर की कैंपियरगंज सीट से चंद्रप्रकाश निषाद, पिपराइच से दीपक अग्रवाल, गोरखपुर ग्रामीण सीट से दारा सिंह निषाद को टिकट दिया है। खजनी सुरक्षित सीट से विद्यासागर, चौरी-चौरा से वीरेंद्र पांडेय को उम्मीदवार बनाया है। बांसगांव से राम नयन आजाद और चिल्लूपार सीट से राजेंद्र सिंह चुनाव मैदान में होंगे।
जाफरा बाजार के रहने वाले ख्वाजा शमसुद्दीन बसपा पार्टी में लगभग 20 सालों से कार्य कर रहे हैं। वर्तमान समय में गोरखपुर मंडल के सेक्टर प्रभार का पद संभाल रहे हैं। साल 2000 में बसपा पार्टी से ही से पार्षद का भी चुनाव लड़ चुके हैं।