मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सिकरहना नदी में नाव पलटने से 22 लोग डूब गए। वहीं सूत्रों के मुताबिक 6 शव बरामद हुए है। बाकी डूबे हुए लोगों की तलाश की जा रही है। शिकारगंज थाना अध्यक्ष के अनुसार अब तक एक बच्ची का शव नदी से निकाला गया है। जिसकी पहचान चांदनी कुमारी के रूप में की गई है। नाव पलटने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा शिकारगंज थाना के गोढिया गांव में हुआ। जानकारी के अनुसार मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद है। रेस्क्यू टीम लोगों को निकालने में जुटी है। वहीं स्थानीय गोताखोर भी सहयोग दे रहे हैं।