लखनऊ। समर फिल्म एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त ‘फाइटर किंग’ चिन्मय रिसोर्ट में धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भोजपुरी में प्रतिभाएं बहुत हैं जो वैश्विक स्तर पर नाम कमा रही हैं। देश में भोजपुरी समाज की संख्या लगभग 35 करोड़ है जो भोजपुरी फिल्मों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका समर सिंह और यामिनी सिंह की हैं।
फिल्म के निर्देशक संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग हैदराबाद और 30 प्रतिशत लखनऊ में होगी। फिल्म की कहानी सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ने वाले एक योद्धा की कहानी है। फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे कानपुर के कार्तिकेय ने बताया कि अभिनय को निखारने के लिए वह लगातार थिएटर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर और लखनऊ में फिल्म निर्माण के लिए अच्छा माहौल है। इस अवसर पर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह, अमरनाथ सिंह, क्रिकेटर शलभ श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।