Breaking News

महाकुंभ में फिर लगी आग,15 कॉटेज राख

प्रयागराज। महाकुंभ मेले में सेक्टर 22 के छतनाग में स्थित टेंट सिटी में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते जिससे 15 स्विस कॉटेज जलकर राख हो गए। यहां पर 40 टेंट बनाए गए हैं। इसी तरह मेला क्षेत्र के सेक्टर 25 स्थित डोम सिटी में भी आग लग गई है। फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग के वक्त कॉटेज के अंदर कोई नहीं था।

छतनाग गांव सेक्टर 22 में ही आता है, जहां गंगा तट दिल्ली के एक कंपनी ने टेंट सिटी बनाई है। इसमें 150 से ज्यादा स्विस कॉटेज बनाए गए हैं। विदेशियों के साथ ही अप्रवासी भारतीय और कई प्रदेशों के लोग यहां बुकिंग कराकर रह रहे हैं।बृहस्पतिवार की दोपहर तकरीबन दो बजे अचानक आग लगी और देखते ही देखते तेज लपटें उठने लगीं। परिसर में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग बाहर की ओर भागे। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद ही टेंट सिटी के कर्मचारी सक्रिय हुए और वहां मौजूद विदेशियों को वाहनों में बैठाकर शहर की ओर भेज दिया। हादसे में तकरीबन एक से डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान बताया गया है।

About rionews24

Check Also

आईआईटी कानपुर ने NABL-मान्यता प्राप्त EMI/EMC और इलेक्ट्रिकल सुरक्षा परीक्षण सुविधा का किया उद्घाटन

कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने EMI/EMC (इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफेरेंस एंड कम्पेटिबिलिटी) और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी टेस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *