Breaking News

यूपी चुनाव 2022 : सपा ने जारी की 56 उम्मीदवारों एक और लिस्ट

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार को जारी की गई 56 उम्मीदवारों की लिस्ट में केवल चार महिलाओं पर दांव लगाया गया है। लिस्ट में दूसरे दलों को छोड़कर आये सभी नेताओं को मनमाफिक जगह से सीट दी है। पूजा पाल को चायल सीट से टिकट मिला है तो दरियाबाद से अरविंद सिंह गोप को उम्मीदवार बनाया है। बसपा छोड़कर आये लालजी वर्मा को कटेहरी से तो रामअचल राजभर को अकबरपुर से टिकट मिला है। वहीं बीजेपी छोड़कर आये दारा सिंह चौहान को घोसी से टिकट मिला है। बांसडीह से रामगोविन्द चौधरी, आजमगढ़ से दुर्गा प्रसाद यादव, फूलपुर पवई से रमाकान्त यादव, काजल निषाद को कैम्पियरगंज से टिकट दिया है।

samajwadi_party_list_1643277776

About rionews24

Check Also

इंदौर में स्थापित होगा देश का पहला पीपीपी ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा

इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत भारत के पहले पीपीपी-मॉडल आधारित हरित अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *