लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार को जारी की गई 56 उम्मीदवारों की लिस्ट में केवल चार महिलाओं पर दांव लगाया गया है। लिस्ट में दूसरे दलों को छोड़कर आये सभी नेताओं को मनमाफिक जगह से सीट दी है। पूजा पाल को चायल सीट से टिकट मिला है तो दरियाबाद से अरविंद सिंह गोप को उम्मीदवार बनाया है। बसपा छोड़कर आये लालजी वर्मा को कटेहरी से तो रामअचल राजभर को अकबरपुर से टिकट मिला है। वहीं बीजेपी छोड़कर आये दारा सिंह चौहान को घोसी से टिकट मिला है। बांसडीह से रामगोविन्द चौधरी, आजमगढ़ से दुर्गा प्रसाद यादव, फूलपुर पवई से रमाकान्त यादव, काजल निषाद को कैम्पियरगंज से टिकट दिया है।
