कानपुर नगर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की पंचम इकाई द्वारा सोमवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम सचिवालय, ग्राम होरा कछार में आरम्भ किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण तथा सामुदायिक सेवा है। इस शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने किया।
इस अवसर पर कुलसचिव ने अपने कहा कि विद्यार्थियों को सेवा की महत्ता को समझ कर अधिक से अधिक सेवा कार्य करना चाहिए। विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश को भी समझें, वहां की समस्याओं एवं अच्छी बातों को जानें। ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने में सहायता करें।
इस अवसर पर कुलसचिव को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. श्याम मिश्रा ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने अपना नाश्ता, भोजन स्वयं बनाया तथा बर्तनों एवं परिसर की साफ सफाई स्वयं की।
यूनिट- 5 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीन कटियार ने स्वयंसेवकों को सात दिवसीय शिविर में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि शिविर के प्रत्येक क्षण को अच्छे से जिएं एवं अपने अनुभवों की फिल्म को अच्छा बनाएं।
कल शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों को पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण के विषय में विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता, शोध डॉ. अनुराधा कालानी तथा स्वस्थ आहार के संबंध में स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस की न्यूट्रीशन विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर अमीना जैदी जानकारी देंगे। इसके साथ ही साथ स्वयंसेवक ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं के विषय में जानेंगे।