Breaking News

हिस्ट्रीशीटर को पुलिस हिरासत से छुड़ाने  के मामले में भाजपा नेता को जिला मंत्री पद से हटाया

कानपुर। भाजपा नेता की बर्थडे पार्टी में आए हिस्ट्रीशीटर को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के मामले में अब शीर्षस्थ नेताओं से निर्देश मिलने के बाद स्थानीय इकाई ने प्रकरण में शामिल रहे नारायण सिंह भदौरिया को जिला मंत्री पद से हटा दिया है। यह फैसला बुधवार को हुई घटना के बाद बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष द्वारा कराई गई प्राथमिक जांच के बाद लिया गया है।

हमीरपुर रोड स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित भाजपा नेता की पार्टी में आए हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लिये जाने पर हंगामा पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया है। पुलिस भी अब सहयोगियों की पहचान में जुट गई है। वायरल वीडियो से पहचान के बाद गुरुवार को पुलिस ने एक और आरोपी को हिरासत में लिया है, वहीं नारायण सिंह भदौरिया फरार है और मनोज सिंह का भी कुछ पता नहीं चला है। पूरे मामले में नौ नामजद हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह, रॉकी, रेस्टोरेंट संचालक रॉबिन सक्सेना, धीरू शर्मा, बाबा ठाकुर, गोपाल शरण सिंह चौहान, विकास तिवारी, आदित्य दीक्षित, राजबल्लभ पांडेय के साथ 10 अन्य अज्ञात समेत 19 लोगों के खिलाफ बलवा, सरकारी काम में बाधा, पुलिस से अभद्रता, अभिरक्षा से आरोपी को भगाने, महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बर्रा में रहने वाला सेवानिवृत्त सिपाही मालिक सिंह का पुत्र मनोज सिंह बर्रा थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। बर्रा, नौबस्ता, जूही, बिठूर आदि थानों में 27 मुकदमे उस पर दर्ज हैं। हत्या के प्रयास और सीसीटीवी कैमरे चोरी के मामले में भी वांछित है। बुधवार को हमीरपुर रोड किनारे गेस्ट हाउस में डेरी संचालक भाजपा दक्षिण के जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया की जन्मदिन पार्टी चल रही थी, जिसमें मनोज भी शामिल होने पहुंचा था। वांछित के पहुंचने की सूचना पर नौबस्ता पुलिस की टीम ने गेस्ट हाउस की घेराबंदी की। मनोज सिंह को गेस्ट हाउस के बाहर दबोचा तो जिला मंत्री समर्थकों ने पुलिस जीप को घेर लिया और धक्का मुक्की करके उसे छुड़ा लिया। पुलिस ने जीप बढ़ाकर थाने जाने का प्रयास किया तो रोड जाम कर दी। इसी आपाधापी के बीच हिस्ट्रीशीटर को उतारकर भगा दिया गया था।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *