कानपुर नगर। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में स्वावलंबी मैदान, वर्धा, महाराष्ट्र में पीएम विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को जन शिक्षण संस्थान, कानपुर के सिविल लाइन्स स्थित कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया ।
जन शिक्षण संस्थान, कानपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत पंजीकृत एवं प्रशिक्षण प्राप्त 105 प्रतिभागी उपस्थित थे, जिन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को सुना। प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 32 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। उक्त अवसर पर पाँच सफल लाभार्थियों को एक लाख रुपये का सेंशन लेटर भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज कुमार त्रिपाठी, चीफ मैनेजर , एस.बी.आई. जोनल ऑफिस, राजेश सिंह, डिप्टी मैनेजर, एस.बी.आई., नरेन्द्र मेहता, चीफ मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिविल लाइन्स, कानपुर, सर्वेश कुमार गुप्ता, बैंक मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिविल लाइन्स, उमेश कुमार, शाखा प्रबन्धक, शाखा-ग्वालटोली, पंजाब नेशनल बैंक तथा जन शिक्षण संस्थान, कानपुर के निदेशक सुशील कुमार पाठक, कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर श्रीवास्तव, तौकीर फातिमा, निशात फातिमा उपस्थित रहीं।
Check Also
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल
लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …