Breaking News

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में हुआ 6389 लोगों का उपचार, 1107 बनाये गए आयुष्मान कार्ड, कोविड-19 वैक्सीनेशन भी किया गया

कानपुर नगर। जिले के 42 ग्रामीण और 50 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 201 चिकित्सक तथा 539 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 6389 मरीजों का पंजीकरण करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक जाँचें की गयीं तथा 157 मरीजों को सन्दर्भित किया गया। साथ ही 1107 निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये गए। निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 24 मार्च तक विशेष पखवाड़ा मनाया जा रहा है। अपर निदेशक, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल डॉ जी. के. मिश्रा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल मिश्र द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित आरोग्य मेले का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये गए। 
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ ए.के. सिंह द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गीता नगर तथा मसवानपुर का निरीक्षण किया गया।डाॅ सिंह ने उपस्थित एएनएम, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि जन समुदाय तक हर रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेले का सन्देश पहुंचाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें। अपर मुख्य चिकित्साधीकारी एस.केे. सिंह द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दर्शनपुरवा, नेहरूनगर व अनवरगंज का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया। 

विकास खंड पतारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरसी मे आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में कोविड-19 वैक्सीनेशन

डा. नीरज सचान, चिकित्सा अधीक्षक, पतारा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरसी मे आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किया गया। जिसमेँ कुल 131 वरिष्ठ महिलाओं, पुरुषों को कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम डोज का वैक्सीनेशन किया गया। प्रथम डोज की वैक्सीन लगवाने वाले 10 लोगों को डॉ. नीरज सचान द्वारा माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया। वहीँ चिकित्सा अधीक्षक द्वारा लोगों से अनुरोध कर बताया गया कि आगामी 15 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतारा समेत उसके अन्तर्गत आने वाले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे कोविड-19 सत्र आयोजित किया जाएगा। जिसमें ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों क्षेत्रवासियों को अपने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पहुंच कर कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाकर स्वास्थ्य एवं सुरक्षित रहने के लिए लोगों को जागरुक किया। आरोग्य मेला मे डॉ. अंजना संख्वार, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ. नियाज अहमद, डॉ, अन्नू सचान, डॉ. अपराजिता वर्मा, डॉ. नीरज सुमन, सी.एच.ओ. आशा रानी, बी.एस.डबल्यू आनंद, अजय, बृजनीश सहित सभी चिकित्सा कर्मचारी मौजूद रहे।


फ्री में बनवा लें आयुष्मान कार्ड, 24 मार्च तक चलेगा अभियान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए 10 मार्च से विशेष अभियान शुरू किया गया है । 24 मार्च तक योजना के लाभार्थी किसी भी सेंटर पर जाकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी वीएलई (विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर) लोगों के गोल्डन कार्ड बना रहे हैं। गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए अब तक जनसेवा केंद्रों पर 30 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब यह कार्ड मुफ्त में बनाया जा रहा है। अधिक जानकारी हेतु योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधाकर प्रसाद शुक्ल- मो0 नंबर 8299143511 तथा आशीष दीक्षित-  मो0 नंबर 9919062099 से संपर्क किया जा सकता है। 

आयुष्मान  कार्ड के आवश्यक दस्तावेज
• मूल राशन कार्ड या परिवार रजिस्टर की नक़ल • मूल आधार कार्ड  • वोटर आईडी कार्ड  • प्रधानमंत्री का मूल पत्र अगर प्राप्त हुआ हो • • मुख्यमंत्री का मूल पत्र अगर प्राप्त हुआ हो

About rionews24

Check Also

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की

कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *