कानपुर। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) पीटीपीएस, पनकी द्वारा नाना राव साहेब पार्क, बिठूर में भारत की आजादी के 75 वर्ष होने पर मनाये जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत फ्रीडम साइकिल रैली का आयोजन किया गया। पूरे भारत में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 10 साइकिल रैलियों को हरी झंडी दिखाने के लिए 10 ऐतिहासिक स्थलों को चुना गया। जिसमें नाना राव साहेब पार्क, बिठूर, कानपुर को भी साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए चुना गया। सीआईएसएफ के 10 साइकिल चालकों ने फ्रीडम साइकिल रैली में भाग लिया जो नाना रावसाहेब पार्क बिठूर कानपुर से मंगलवार, 21 सितंबर को शुरू होकर 2 अक्टूबर को राजघाट, नई दिल्ली में समाप्त होगी।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर अभिजीत सिंह सांगा, विधायक बिठूर, प्रमिला पांडे, महापौर कानपुर, डॉ. राजशेखर आईएएस संभागीय आयुक्त कानपुर, रवि प्रकाश सक्सेना, महाप्रबंधक पीटीपीएस पनकी, प्रबोध चंद्रा डीआईजी /उत्तरी क्षेत्र-1 सीआईएसएफ, मुख्यालय दिल्ली और पंकज कुमार यादव, उप कमांडेंट सीआईएसएफ इकाई जीटीपीएस घाटमपुर।
बता दें, पूरे भारत में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 10 साइकिल रैलियों को हरी झंडी दिखाने के लिए 10 ऐतिहासिक स्थलों को चुना गया। जिसमें नाना राव साहेब पार्क, बिठूर, कानपुर को भी साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए चुना गया। डीआईजी /उत्तरी क्षेत्र-1 सीआईएसएफ मुख्यालय दिल्ली प्रबोध चंद्रा ने बताया कि 12 रिजर्व बटालियन के सभी 10 चालको ने जयपुर में विधिवत ट्रेनिंग ली है जो रास्ते में विभिन्न स्थानों पर लोगों को फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में लोगों को जागरूक भी करेंगे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि इस देश की आजादी के लिए बलिदान होने वाले उन लोगों के सपने को पूरा करने का जो संकल्प उन्होंने उस वक्त लिया था। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रेष्ठ भारत समृद्ध भारत के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है। यहां पर हर व्यक्ति खुशहाल होगा, ऐसा आजादी के उन बलिदानियों ने सोचा था। उन्होंने सोचा था शिक्षा संस्कार युक्त दी जाएगी। आज देश में सकारात्मक सोच विकसित हुई है। देश के प्रति नकारात्मकता की कोई जगह नहीं है। देश में सेना के जवान यहां की सुरक्षा और समृद्धि के लिए निरंतर मेहनत कर रहे हैं।