Breaking News

सेवा भारती ने किया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन 

कानपुर। सेवा भारती उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन महाराष्ट्र मंडल खलासी लाइन कानपुर में किया गया। इस शिविर के आयोजन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा, रोटरी क्लब आफ कानपुर एवं फुटकर दवा व्यापार मंडल ने सहयोग किया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार, राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के उत्तर प्रदेश सरकार ने  दीप प्रज्वलन कर किया। उद्घाटन कार्यक्रम में सेवा भारती कानपुर प्रांत के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चंदेल ने सेवा भारती के कार्यों के विषय में बताया।
आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ. बृजेंद्र शुक्ला ने आई एम ए कानपुर द्वारा समाज सेवा के लिए के लिए आई एम ए कानपुर की प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
सेवा भारती कानपुर के विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रवीन कटियार ने बताया कि इस निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन  सेवा सप्ताह के अंतर्गत किया जा रहा है। रोटरी क्लब आफ कानपुर के अध्यक्ष रोटेरियंस सुशील  चक ने चिकित्सकों की सराहना की।
मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा भारती द्वारा निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं। आज का यह शिविर सेवा के कार्यों में एक महत्वपूर्ण कदम है। समाज को स्वस्थ रखने के लिए सेवा भारती प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमलता कटियार, आई एम ए कानपुर के सचिव डॉ. देवा देबाज्योति देव राय, डॉ. वी. सी. रस्तोगी,  डॉ. अवध दुबे,  डॉ. नदीम फारुकी,  डॉ. एस प्रसाद  तथा अन्य चिकित्सक गण उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन सेवा भारती कानपुर विभाग के महामंत्री  विजय कुमार दीक्षित ने किया तथा उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब आफ कानपुर के सचिव रोटेरियन गौरव अग्रवाल जैन ने किया।
आज के शिविर में 981 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिया गया। रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी तथा ब्लड प्रेशर जांच की और आवश्यक दवाओं का वितरण निशुल्क किया गया।
इस अवसर पर सेवा भारती कानपुर प्रांत के सचिव नवेनदु शुक्ला, कानपुर प्रांत के प्रभारी स्वतंत्र अग्रवाल, हरीभाऊ खांडे खांडेकर, गोपाल तुलसियान तथा अन्य व्यक्ति गण उपस्थित थे। यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के वालंटियरस ने कैंप के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *