Breaking News

विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

कानपुर नगर। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के द्वारा स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों में गाजर घास का उन्मूलन एवं साफ-सफाई करवाई गई। इकाई एक व दो के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह एवं डॉक्टर आर. के. पाठक ने अपने स्वयं सेवकों के द्वारा अधिष्ठाता कृषि संकाय कार्यालय, कृषि रसायन, कृषि महाविद्यालय एवं निदेशक शोध कार्यालय के परिसर में वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया गया। सभी वृक्षों के थाले बनाए गए। इकाई तीन की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रश्मि सिंह ने स्वय सेवकों के द्वारा गृहविज्ञान महाविद्यालय परिसर व कार पार्किंग एरिया में गाजर घास का उन्मूलन तथा अन्य खरपतवार की सफाई करवाई गई।

राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर अर्चना सिंह ने इस अभियान को सतत जारी रखने के लिए स्वयं सेवकों को निर्देशित किया और बताया कि विश्वविद्यालय में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत दिनांक 1 एवं 3 जून 2022 को इटावा कैम्पस में भी गाजर घास उन्मूलन, साफ सफाई तथा वृक्षों की देखरेख का अभियान चलाया जाएगा। अधिष्ठाता कृषि संकाय एवं अधिष्ठाता गृह विज्ञान संकाय ने मौके पर पहुंचकर स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन करते हुए स्वयं भी श्रमदान में सहभागिता की।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *