कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वी जयंती राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मुनीष कुमार व वैज्ञानिकों ने अपने देश के एकीकरण में उनके योगदान के लिए नमन किया। इस अवसर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धर्मराज सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी वैज्ञानिकों/अधिकारियों/ कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता के प्रतिबिंब व हर भारतीय के हृदय में बसने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को कोटि-कोटि नमन। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों में बिखरे भारत का एकीकरण कर उन्होंने मजबूत भारत की नींव रखी। उनका दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र समर्पण व विराट योगदान भारत कभी नहीं भुला सकता है। इस अवसर पर डॉ महक सिंह ने कहा कि संविधान एवं सनातन के संतुलन के अद्वितीय प्रतीक सरदार पटेल ने देश के एकीकरण में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने के लिए अर्पित किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर मुनीश कुमार ने भारत के प्रथम गृह मंत्री व देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती के अवसर पर पुष्प अर्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सभी को संकल्प पुनः दोहराने की जरूरत है कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को सदैव समर्पित करेंगे। इस अवसर पर निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग डॉ. पी.के. उपाध्याय, निदेशक शोध डॉक्टर करम अधिष्ठाता ग्रह विज्ञान, डॉ. डी.पी. सिंह, सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
Check Also
उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की
कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …