कानपुर। आईआईटी कानपुर में साइंस एनरिचमेंट प्रोग्राम 2025 की शुरुआत हो गई है। यह कार्यक्रम देशभर के अलग-अलग स्कूलों से आए 11वीं क्लास के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स के लिए है। इस प्रोग्राम का मकसद स्टूडेंट्स में वैज्ञानिक जिज्ञासा बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM) में इनोवेशन और रिसर्च से जुड़े करियर अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
इस साल साइंस एनरिचमेंट प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात के नवोदय स्कूल समेत दूसरे अलग-अलग विद्यालयों से 25 छात्र शामिल हुए हैं। इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को एक-दूसरे आइडिया और क्रिएटिविटी शेयर करने का मौका भी मिलेगा।
साइंस एनरिचमेंट प्रोग्राम का उद्घाटन आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो.मणीन्द्र अग्रवाल ओर से किया गया. इस दौरान उन्होंने ” The Unreasonable Effectiveness of Mathematics” विषय पर शानदार प्रेजेंटेशन दी. उनके सेशन के दौरान वहां मौजूद स्टूडेंट्स को इस बारे में समझने का मौका मिला कि मैथमेटिकल्स कॉन्सेप्ट किस तरह दुनिया को समझने और जटिल समस्याओं को हल करने में सक्षम हैं।
यह प्रोग्राम अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन, प्रवाह फाउंडेशन द्वारा रणजीत सिंह रोज़ी शिक्षा केंद्र (आईआईटी कानपुर) के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया है. इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को आईआईटी कानुपर के फैकल्टी मेंबर्स और अपने-अपने विषयों में माहिर एक्सपर्ट्स से सीखने का मौका मिलेगा. प्रोग्राम के तहत लैब सेशंस, इंडस्ट्रियल विजिट, इंटरेक्टिव सेशन और पजल्स-रिडल्स जैसे तमाम चीजें शामिल हैं, जिससे बच्चों की प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल और ज्यादा मजबूत हो सके।
इस प्रोग्राम की खास विशेषता एक मेंटर्ड रिसर्च प्रोजेक्ट है, जिसे हर स्टूडेंट आईआईटी कानपुर के फैकल्टी मेंबर्स और सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन में पूरा करेगा। इस पहल का मूल उद्देश्य छात्रों में साइंटिफिक रिसर्च और इनोवेशन के प्रति रुचि पैदा करना है ताकि छात्र भविष्य में साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स में अग्रणी बन सकें।
इस प्रोग्राम के दौरान आईआईटी कानपुर के प्रो. संदीप संगल मटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग, डॉ. सुधांशु शेखर सिंह, प्रो. कल्लोल मोंडल अर्चना सिंह (असिस्टेंट कमिश्नर, नवोदय विद्यालय समिति), कुमार अगस्त्य फाउंडेशन के एम.जी. सुब्रमण्यम और पद्मनाभन शामिल थे।