Breaking News

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : आम आदमी पार्टी ने जारी की 150 उम्मीदवारों की सूची

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने 150 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में सिर्फ आठ महिलाएं शामिल हैं।

राज्य सभा सदस्य व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा गंदी राजनीति पर झाड़ू चलाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के केंद्रीय सहमति से प्रदेश के सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया गया है। इनमें से 150 सीटों की पहली लिस्ट जारी की गई है। केजरीवाल और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जिन योग्य उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी है उनमें से 8 एमबाए, 38 पोस्ट ग्रेजुएट, 4 डाक्टर, 8 पीएचडी, 7 इंजीनियर, 8 बीएड, 39 ग्रेजुएट और 6 डिप्लोमा धारक हैं। वहीं जातियों की बात करें तो 55 ओबीसी, 31 अनसूचित जाति, 14 मुस्लिम, 6 कायस्थ और 36 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं। प्रत्याशियों के चयन में उनकी साफ-सुथरी छवि और लोकप्रियता को ध्यान में रखा गया है। भ्रष्टाचार, महंगाई, गरीबी और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगें। उन्होंने कहा कि पार्टी मुफ्त बिजली, पानी, बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा के वादे पर कायम है। अब तक प्रदेश की जनता भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के झूठे वादों पर छली गई है लेकिन आप की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। इसे दिल्ली के लोग बेहतर समझते हैं।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *