सुल्तानपुर। कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘परियोजना से संबंधित मुद्दों पर ऑनलाइन कार्यशाला’ का आयोजन किया किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता मोहम्मद अंज़र, सहायक अभियंता, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने छात्रों को इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के प्रोजेक्ट हेतु दिशा निर्देश दिए।
ऑनलाइन कार्यशाला में छात्रों द्वारा प्रोजेक्ट में आने वाली कठिनाइयाँ, उपयोग होने वाले चार व नियतांक की उपयोगिता, फ्लाईओवर के लिए शोर बाधा दीवार तथा अन्य शीर्षक जो की प्रोजेक्ट बनाते समय ध्यान देने चाहिए, के बारे मे जानकारी प्राप्त करना रहा। जिसमे मोहम्मद अंज़र ने प्रोजेक्ट को बनाने के लिए अवश्यक सूचनाए, प्रोजेक्ट का भारतीय मानक सहिंता के अनुरूप होना, प्रोजेक्ट के आवश्यक अवयव (शीर्षक,अनुमोदन, घोषणा, स्वीकृती, सार, विषय सूची संक्षेपाक्षर), प्रोजेक्ट का अध्याय में विभक्त होना, सन्दर्भ आदि के बारे मे बताया साथ ही साथ उन्होंने शोध पत्रों का महत्त्व, पत्रों की उपलब्धता, शोध पत्रों को पढ़ने का तरीका, प्रोजेक्ट की उपयोगिता, प्रोजेक्ट की प्रस्तुति, भविष्य में प्रोजेक्ट की अहमियत, B. Tech. के उपरांत नौकरियों के अवसर आदि के बारे में भी चर्चा की। छात्रों ने अंतिम वर्ष प्रोजेक्ट और उनसे जुड़ी अपनी समस्याओ का हल प्राप्त किया |
यह ऑनलाइन कार्यशाला मुख्य संरक्षक डॉ. एस. के. सिन्हा, संरक्षक डॉ. एम. के. गुप्ता, कार्यक्रम संचालक प्रो. अनुपम वर्मा के संरक्षण में पूर्ण हुई। प्राध्यापक सदस्य प्रो. एच. के गुप्ता, प्रो. प्रत्युष जीत, प्रो. रामाशीष उपस्थित रहे। जिसमें छात्र संचालक विवेक प्रजापति, अश्मिता हंस, अमित कुमार एवं दीपांशी ने इस कार्यशाला को सुचारू रूप से चलाने में अपना योगदान दिया |