कानपुर। थाना सचंडी के पास मंगलवार देर रात निजी बस और सवारी भरे टैम्पो में टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक करने की वजह से हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियों में चीख—पुकार मच गई और हाइवे पर जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सचेंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गई और स्थानीय लोगों की मद्द से क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकालते हुए राहत कार्य शुरु किया। इस दौरान क्षतिग्रस्त वाहनों से किसी घायलों को निकालने में पुलिस व ग्रामीणों के पसीने छूट गए। अस्पताल में प्राचार्य डॉ. आरबी कमल के साथ सीएमओ नेपाल सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की जानकारी पर आला अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए घायलों का बेहतर इलाज किए जाने की बात कही है। वही, पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है।