कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीज प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बीज शोध परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय नानामऊ में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. सी. वी. गंगवार ने बताया कि गुणवत्ता परक बीजों से फसल की पैदावार बेहतर होगी। जिसका फायदा किसानों को होगा। उन्होंने कहा कि कृषि योग्य भूमि व जल संसाधनों के सीमित होने के चलते कृषि पैदावार भी बढ़ाना जरूरी है। जिसका मुकाबला फसलों की अधिक पैदावार देने वाली उन्नत किस्मों से है। उन्होंने कहा कि बीज उत्पादन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है। इस प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए बीज की उच्च गुणवत्ता और इसकी समय पर उपलब्धता बहुत जरूरी है।
डॉक्टर गंगवार किसानों को बुवाई के पूर्व बीज परीक्षण करने पर जोर दिया साथ ही बीज खरीदने के समय खुले बीज खरीद से बचने की सलाह दी। इस दौरान विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. आर. पी. सिंह ने किसानों को जल संरक्षण कर गुणवत्ता पर बीज उत्पादन के तौर-तरीकों को और डॉ. जितेंद्र कुमार कीट विज्ञानी ने कीटों से फसलों को बचाने के गुण समझाए। डॉक्टर आर. पी. व्यास वैज्ञानिक पादप प्रजनन ने संकर बीजों के बुवाई से अधिक फसल उत्पादन के बारे में जानकारी दी। अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सी. वी. गंगवार द्वारा दिया गया। इस अवसर पर 100 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया।