Breaking News

जन शिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ झंडारोहण कार्यक्रम, निकाली तिरंगा रैली

कानपुर नगर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार को जन शिक्षण संस्थान, कानपुर के कार्यालय प्रांगण में उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम, कानपुर के संपदा प्रभारी अतिश दीपांकर द्वारा झण्डारोहण किया गया। कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान, कानपुर के निदेशक सुशील कुमार पाठक द्वारा 15 अगस्त के महत्व को बताते हुए संस्थान के लगभग 70 प्रतिभागियों को तिरंगा झण्डे का वितरण किया गया। कार्यक्रम में झण्डारोहण के उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों ने देशभक्ति गानों के साथ इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया।
उक्त कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान, कानपुर के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गयी। तिरंगा रैली में संस्थान के प्रशिक्षणार्थी हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वन्दे मातरम् का उदघोष करते हुए सिविल लाइन्स के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकले । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के श्री कमल किशोर श्रीवास्तव, सुनील कुमार शुक्ला, मनोज कुमार पाण्डेय, रुचि गुप्ता, निशात फातिमा, शिखा शर्मा तथा असिस्टेंट ड्रेस मेकर, ब्यूटी केयर असिस्टेंट एवं असिस्टेंट कम्प्यूटर ऑपरेटर के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें।

About rionews24

Check Also

आईआईटी कानपुर ने किया ‘आवेग 2024 – रन फॉर ए कॉज’ (Run for a Cause) मैराथन का आयोजन

कानपुर नगर। आईआईटी कानपुर के वार्षिक खेल महोत्सव, उद्घोष के तत्वाधान में आवेग 2024 – …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *