Breaking News

नहीं रहे मशहूर सितारवादक देबू चौधरी और एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल

नई दिल्ली। मशहूर सितार वादक और पद्म भूषण पंडित देवव्रत चौधरी उर्फ देबू चौधरी का शनिवार सुबह निधन हो गया। वे 85 साल के थे। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें बुधवार रात दिल्ली के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। लॉकडाउन की वजह से उन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उधर, अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल भी कोरोना की जंग हार गए। वे 52 साल के थे।

देबू चौधरी के बेटे प्रतीक चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन की खबर दी। उन्होंने लिखा, मेरे पिता, सितार के दिग्गज, पंडित देबू चौधरी…नहीं रहे। उन्हें कोविड के साथ ही मनोभ्रंश की जटिलताओं के साथ भर्ती कराया गया और उन्हें आज (एक मई, 2021) मध्यरात्रि के आस-पास आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था..जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और….सभी प्रयासों और प्रार्थनाओं के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

भारत सरकार ने 1992 में कला के क्षेत्र में शानदार योगदान के लिए देबू चौधरी को पद्म भूषण से सम्मानित किया था। उन्होंने सेनिआ संगीत घराना के पंचू गोपाल दत्ता और संगीत आचार्य उस्ताद मुश्ताक अली खान से संगीत की शिक्षा ली थी।

वहीं, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने एक्टर बिक्रमजीत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज सुबह कोरोना की वजह से अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वे एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे, जिन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया था।

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बिक्रमजीत ने 2003 में एक्टिंग की शुरुआत की। उन्होंने पेज-3, रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर-2, 2 स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वह टेलीविजन पर प्रसारित होने वाली कई मशहूर धारावाहिकों में नजर आये, जिनमें दिया और बाती हम, ये हैं चाहते, दिल ही तो है आदि शामिल हैं।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *