Breaking News

प्रभारी जिलाधिकारी कानपुर नगर ने की आयुष्मान भारत के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड योजना की समीक्षा

कानपुर नगर । आज नगर निगम स्थित आईसीसीसी में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के साथ साथ आयुष्मान भारत  के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड योजना की समीक्षा प्रभारी जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा की गई। समीक्षा के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मात्र 1118 कार्ड  दिनांक 1नवम्बर 2020 से दिनांक 9 नवम्बर 2020 तक ही  बनाए गए हैं। यह स्थिति अत्यंत खराब है। इस पर प्रभारी जिलाधिकारी  द्वारा निर्देश दिए गए कि सारे MOIcs अपने अपने क्षेत्र की एएनएम, आशा, सचिव एवं ग्राम प्रधान के साथ एडिशनल सीएमओ की उपस्थिति में  बैठक कराएं और गोल्डन कार्ड की प्रगति बढ़ाने की कार्ययोजना बनाते हुए लक्ष्य की पूर्ति करें । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आशा को लक्ष्य पूरा करना ही है यदि उनके द्वारा लक्ष्य पूरा करने में कोई लापरवाही/ शिथिलता बरती जा रही हो तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए। समीक्षा के दौरान उन्होंने कड़े  निर्देश देते  हुए कहा कि एक सप्ताह में यदि सुधार नही हुआ तो डीपीसी (जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत ) के विरूद्ध कार्यवाही करने के  निर्देश  भी दिए। उन्होंने कहा कि 1 लाख 50 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने है जिसके सापेक्ष 1 नवम्बर से आज 9 नवम्बर तक 1118  कार्ड ही बनाए गए है यह स्थिति बहुत ही चिंता जनक है लक्ष्य की प्राप्ति में सुधार किया जाए । बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल मिश्र और सम्बन्धित डॉक्टर उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

KNIT : अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

सुल्तानपुर। कमला नेहरु प्रौधोगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया …