Breaking News

बिल्डर ने ठेकेदार को घर के बाहर जिंदा जलाया

कानपुर नगर। चकेरी इलाके के श्याम नगर में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दिनदहाड़े एक ठेकेदार को बिल्डर ने अपने ही घर के सामने फूंक दिया। ठेकेदार की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। बुरी तरह से झुलसे ठेकेदार को आनन-फानन उर्सला अस्पताल ले जाया गया जहां 80 प्रतिशत से ज्यादा जल चुके राजेंद्र की इमरजेंसी वार्ड में ही सांसे थम गईं। जानकारी के अनुसार बिल्डर श्याम श्रीवास्तव के लिए काम करने वाले ठेकेदार राजेंद्र पाल ने 18 लाख रुपये का पेमेंट मांगा था। इससे बिल्डर इस कदर भड़क गया कि उसने ठेकेदार जिंदा जला दिया। घटना के बाद अस्पताल में उसने मरने से पहले बिल्डर का नाम भी लिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार बिल्डर से बकाया पैसा हासिल करने लिए एक साल तक पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाता रहा, डीसीपी को प्रार्थना पत्र देता रहा, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मृतक के बेटे अरविंद ने बताया कि उसके पिता राजेंद्र पाल शटरिंग का काम करते थे, बिल्डर श्याम श्रीवास्तव पर 18 लाख रुपये बकाया था। जब पैसा मांगते थे तो बिल्डर धमकी देता था जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी। बिल्डर ने आज अपने ऑफिस बुलाकर सरेआम पहले उसके पिता राजेंद्र को पीटा फिर पेट्रोल डालकर जिंदा दिया। एसीपी मृगांक शेखर ने बताया, आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर या आसपास लगे सीसीटीवी भी चेक कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।

About rionews24

Check Also

काकोरी ट्रेन एक्शन के कार्यक्रम की श्रृंखला में क्विज का हुआ आयोजन

लखनऊ। शिक्षाशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को काकोरी ट्रेन एक्शन के कार्यक्रम की श्रृंखला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *