भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने चार पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से बस परिवहन सेवा पर लगी रोक 23 मई तक बढ़ा दी है। इन राज्यों से बसों के आवागमन पर यह प्रतिबंध अभी 15 मई तक था।
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर इन राज्यों के बीच बस परिवहन संचालन को अभी स्थगित ही रखने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि में न तो मध्य प्रदेश से बसें इन राज्यों में जाएंगी और न ही वहां से कोई बस यहां की सीमा में प्रवेश कर पाएगी। विभागीय निर्देश के बाद परिवहन आयुक्त कार्यालय ने सभी क्षेत्रीय उप परिवहन आयुक्त के साथ जिला परिवहन अधिकारियों को इस निर्णय का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या शुक्रवार को एक लाख से नीचे आ गई।