Breaking News

‘केजीएफ चैप्टर 2’ फिल्म के अभिनेता मोहन जुनेजा का हुआ निधन, लम्बे समय से थे बीमार

मुम्बई। ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ फिल्म में नजर आ चुके अभिनेता मोहन जुनेजा ने 54 वर्ष की आयु में इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। अभिनेता ने शनिवार को अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, मोहन जुनेजा लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।  जहाँ शनिवार, 7 मई को सुबह अभिनेता मोहन जुनेजा ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। अचानक सामने आई निधन की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। 

मोहन जुनेजा के करियर की बात करें तो मोहन जुनेजा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा है। वे फिल्मों में अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने दक्षिण भारत की कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन हिंदी के दर्शक उन्हें फिल्म ‘केजीएफ’ के लिए जानते हैं। मोहन जुनेजा ‘केजीएफ’ के दोनों पार्ट में नजर आए हैं। इस फिल्म में अभिनेता ने पत्रकार आनंदी के इनफॉर्मर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था। तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषाओं में उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया।

About rionews24

Check Also

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित, अल्लू अर्जुन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 (National Film Awards 2023) का गुरुवार को ऐलान किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *