कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय में पांच दिवसीय महिला सशक्तिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर मंगलवार को डॉ. पी. एन. कटियार, पूर्व प्राध्यापक ने पुष्पोदन उत्पादन अन्तर्गत गुलाब, रजनीगंधा, गेंदा, चमेली आदि पर विस्तृत चर्चा की तथा व्यवसायिक खेती पर भी प्रकाश डाला।
डॉ. प्रिया वशिष्ठ, वैज्ञानिक, गृह विज्ञान ने पोषकीय गृहवाटिका प्रबंधन पर वार्ता देते हुए बताया कि अपने घर के आसपास उपलब्ध भूमि पर पोषकीय गृहवाटिका लगा कर वर्ष भर सब्जी प्राप्त करें। डॉ. पूनम सिंह, वैज्ञानिक, गृह विज्ञान ने घर पर अनाज को भण्डारण करने की पूरी जानकारी दी। द्वितीय पाली में सब्जी विज्ञान विभाग के प्रक्षेत्र एवं संरक्षित सब्जी एवं पौध उत्पादन तकनीक पाली हाउस का अवलोकन एवं तकनीकी जानकारी डॉ. राजीव, वैज्ञानिक, सब्जी एवं डॉ. एस.बी.पाल, सह प्राध्यापक, प्रसार द्वारा सफल भ्रमण कराया गया। पांच दिवसीय महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डॉ. आशा यादव एवं डॉ.एस. बी. पाल प्रसार निदेशालय द्वारा कराया जा रहा है। प्रतिभागी कानपुर मंडल की महिलाओं ने आज काफी प्रसन्नता जाहिर की।