Breaking News

अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरकर डॉक्टर मंजू की मौत, पति डॉ. सुशील वर्मा पर हत्या का आरोप

कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के सिंहपुर स्थित रुद्रा ग्रीन्स अपार्टमेंट में एक डॉक्टर की डॉक्टर पत्नी ने आठवीं मंजिल से कूदकर शुक्रवार देर रात जान दे दी। जानकारी मिलते ही प्रयागराज से कानपुर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने घटना को संदिग्ध बताया और पति पर हत्या का आरोप लगाया। बिठूर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि डॉक्टर पति को थाने में पूछताछ के लिए ले गई। घटना अपार्टमेंट के पांचवें टॉवर की बताई जा रही है। डॉ. मंजू यहां पति और दो साल के बेटे के साथ अपने फ्लैट में रहती थी।

मंजू के पिता औद्योगिक न्यायाधिकरण प्रयागराज में सहायक लिपिक पद पर तैनात हैं। सुशील वर्मा उरई मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर तैनात हैं। डॉ. मंजू वर्मा ने स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज से एमबीबीएस करने के बाद एमएस की तैयारी कर रही थी। बेटा छोटा होने के कारण प्रैक्टिस नहीं कर रहीं थी।

एडीए कालोनी नैनी निवासी अर्जुन प्रसाद की पुत्री डॉक्टर मंजू वर्मा की शादी जनवरी 2019 में रायबरेली के चतुर्भुजपुर गांव निवासी डॉ. सुशील वर्मा से हुई थी। अर्जुन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे सुशील के छोटे भाई सुधीर ने फोन करके बताया कि भाभी छत से नीचे गिर गई हैं।

सुबह जब वह अपने परिवार के साथ कानपुर पहुंचे तो पता चला कि मंजू की मौत हो चुकी है। मृतका के पिता का आरोप है कि दामाद सुशील ने फ्लैट लेने के लिए 40 लाख रुपए का लोन लिया था और वह लोन की किस्तें भरने के लिए मंजू से कहता था कि मायके वालों से पैसे लाओ और लोन की किस्तें भरो।

About rionews24

Check Also

इंदौर में स्थापित होगा देश का पहला पीपीपी ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा

इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत भारत के पहले पीपीपी-मॉडल आधारित हरित अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *