कानपुर नगर। मर्चेंट्स चैम्बर हॉल, सिविल लाइंस में रोटरी क्लब ऑफ़ कानपुर एवं प्रयत्न संस्था द्वारा रविवार को अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन समारोह अध्यक्ष सांसद सत्यदेव पचौरी, मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, अरुण पाठक, दिनेश चंद्र शुक्ला, रोटरी क्लब ऑफ़ कानपुर के अध्यक्ष डॉ. सुशील चक, डॉक्टर आर.एन. चौरसिया, रोटरी क्लब आफ कानपुर के सचिव गौरव अग्रवाल जैन, कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रवीन कटियार एवं कार्यक्रम सलाहकार मणिकांत जैन के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस कार्यक्रम में राष्ट्र के निर्माण में कुशल नेतृत्व की भूमिका विषय पर दिनेश चंद्र शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय शिक्षक एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मंडल 3110 ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। दिनेश चंद्र शुक्ला शुक्ला ने अपने व्याख्यान में कुशल नेतृत्व के गुणों पर प्रकाश डाला और राष्ट्र के निर्माण में कुशल नेतृत्व कैसे अच्छी भूमिका निभा सकता है, इस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम में अलंकरण समारोह के अंतर्गत के अमृत रत्न सम्मान, अमृत यूथ आइकॉन अवार्ड, अमृत नाट्य/साहित्य सम्मान से अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। उद्योग क्षेत्र में निदेशक, शुभम गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सोम गोयनका को उद्योग क्षेत्र में शोध क्षेत्र में प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस, आईआईटी कानपुर, साहित्य क्षेत्र के डॉ. सुरेश अवस्थी, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार, क्रीड़ा क्षेत्र में संजीव पाठक, अंतर राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी, चिकित्सा सेवा क्षेत्र में डॉ. ए. एस. प्रसाद, वरिष्ठ रोग विशेषज्ञ, डॉ. अलका शर्मा, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट, चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में प्रोफेसर राकेश कुमार दीक्षित, फार्माकोलॉजी एवं थेराप्यूटिक्स विभाग के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, समाज सेवा क्षेत्र में विवेक गर्ग, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मंडल 3110 व संजीव जैन, फाइन आर्ट क्षेत्र में डॉ. बृजेश स्वरूप कटियार, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर एवं सेवा एवं सहयोग क्षेत्र में रोटेरियन सुशील चक अध्यक्ष रोटरी क्लब ऑफ़ कानपुर को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।अमृत यूथ आईकॉन अवॉर्ड से ह्रदय रोग क्षेत्र में डॉक्टर उमेश्वर पांडे, प्रोफेसर एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी, कानपुर, स्त्री एवं प्रसूति रोग क्षेत्र में डॉ. विनीता कपूर, नई दिल्ली, प्रबंधन क्षेत्र में डॉक्टर विवेक सिंह सचान, असिस्टेंट प्रोफेसर, इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, कानपुर, फार्मास्यूटिकल शोध क्षेत्र में डॉ. अजय कुमार गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर, इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर, प्राविधिक शिक्षा क्षेत्र में डॉक्टर आत्म प्रकाश सिंह, उप निदेशक, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ. रिचा, प्रधानाचार्य राजकीय चर्म संस्थान, कानपुर, उद्योग क्षेत्र में संदीप कुशवाह, युवा उद्यमी कानपुर, उच्च शिक्षा क्षेत्र में सुनीत कटियार, एस. जे. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, कानपुर, मनोज भदौरिया, चेयरमैन- श्री राम ग्रुप, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र में देवेंद्र प्रताप सिंह, निदेशक, रघुवंश ग्रुप ऑफ स्कूल्स कानपुर एवं वाराणसी, समाज सेवा क्षेत्र में उपेंद्र कुमार यादव, मैनपुरी, गौरव अग्रवाल जैन, सचिव, रोटरी क्लब ऑफ कानपुर, चिकित्सा एवं समाज सेवा क्षेत्र में डॉ. प्रवीन कटियार, पूर्व अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर को सम्मानित किया गया।
अमृत साहित्य सम्मान से अनुभव चक, लेखक, युवा समाजसेवी एवं मीडिया पैनल लिस्ट को सम्मानित किया गया। अमृत नाट्य/साहित्य सम्मान से कृष्णा सक्सेना, नाट्य निर्देशक, अभिनय एवं रंगदीपन में मोहित वर्मा, डॉ. ओमेंद्र कुमार, निर्देशक, सुशील कुमार, गीत एवं गजल लेखक को सम्मानित किया गया।
अमृत महोत्सव समारोह में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गानों पर समूह नृत्य तथा एकल गान प्रस्तुत किए। यूआईईटी, सीएसजेएम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही साथ सामाजिक कुरीतियों तथा भ्रष्टाचार को दूर करने के संबंध में एक नाटक का भी मंचन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं प्रयत्न संस्था के सचिव डॉ. प्रवीन कटियार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रोटरी क्लब आफ कानपुर के सचिव गौरव अग्रवाल जैन ने किया।
कार्यक्रम में नगर के विभिन्न विशिष्ट व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही साथ विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी तथा उनके परिजन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।