Breaking News

आईआईटी कानपुर में 5 दिवसीय ऑनलाइन एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (ATAL) कोर्स ‘एडवांस इन मेटल एंड मल्टी-मटेरियल 3डी प्रिंटिंग’ हुआ संपन्न

कानपुर। आईआईटी कानपुर के प्रो. जे. रामकुमार और डॉ. अमनदीप सिंह द्वारा संचालित पाठ्यक्रम ‘एडवांस इन मेटल एंड मल्टी-मटेरियल 3डी प्रिंटिंग’ पर 5 दिवसीय एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (ATAL) ऑनलाइन कोर्स का समापन मंगलवार, 20 जुलाई 2021 को हुआ। ‘धातु और बहु-सामग्री 3डी प्रिंटिंग में प्रगति’ पर केंद्रित यह पाठ्यक्रम 16 जुलाई 2021 को शुरू हुआ था। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों, IIT मद्रास, IIT इंदौर, NITTTR मोहाली और IIT कानपुर के अलावा, अमेरिका से डॉ. शशांक शर्मा जैसे वक्ता इस ऑनलाइन कोर्स में शामिल रहेl उद्योग और मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सकों और विशेषज्ञों ने उम्मीदवारों को एप्लीकेशन और रीयलटाइम इनपुट दिए। 

अंतिम दिन, आईआईटी मद्रास के प्रो. एन०जे० वासा ने मेटल एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग में लेजर इंटरेक्शन पर अपनी बात प्रस्तुत की, इसके बाद समन्वयकों, प्रो जे. रामकुमार और डॉ.अमनदीप सिंह द्वारा समापन व्याख्यान दिया गया, मल्टी-मटेरियल 3डी प्रिंटिंग में फ्यूचरिस्टिक रिसर्च पर चर्चा की गई। उम्मीदवारों ने अंतिम दिन की परीक्षा में भाग लिया और समन्वयकों को पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया, उन्होंने एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (ATAL) पोर्टल में अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत की। समापन  सत्र में प्रतिभागियों के साथ कई विषयों पर सहयोग करने के लिए विभिन्न मुद्दों पर वार्ता भी हुई। प्रतिभागियों ने निकट भविष्य में आईआईटी कानपुर से आयोजित होने वाले अन्य पाठ्यक्रमों में सहभाग करने के लिए अपनी प्रबल इच्छा व्यक्त की।

About rionews24

Check Also

इंदौर में स्थापित होगा देश का पहला पीपीपी ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा

इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत भारत के पहले पीपीपी-मॉडल आधारित हरित अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *