कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी.आर.सिंह ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा द्वारा शनिवार को प्रातः 10:30 बजे विश्व बैंक पोषित परियोजना द्वारा विश्वविद्यालय में निर्मित विभिन्न भवनों जैसे- आईसीटी प्रयोगशाला, सौर ऊर्जा, ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, सीड टेस्टिंग प्रयोगशाला, इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन केंद्र सहित कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर, कन्नौज, फर्रुखाबाद के प्रशासनिक भवनों तथा कृषि विज्ञान केंद्र फतेहपुर की मिनी सीड हब इकाई का आभासी (वर्चुअल) उद्घाटन करेंगे। इस दौरान महानिदेशक द्वारा विश्वविद्यालय के तीन छात्रों एवं युवा किसान से भी आभासी वार्ता करेंगे। जिन्होंने अपना स्वरोजगार (स्टार्टअप) शुरू किया है। इस दौरान आईसीएआर के उप महानिदेशक ( शिक्षा) डॉक्टर आर.सी. अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में विश्व विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, वैज्ञानिक एवं अधिकारी एवं प्रगतिशील किसान भी उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम वर्चुअल होगा।
Check Also
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल
लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …