कानपुर। मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में आगामी 22 मार्च, 2021 को बिठूर के पत्थरघाट में गंगा आरती के आयोजन के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आने वाले जनप्रतिनिधियों एवं महानुभावों की बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि गंगा आरती के सफल आयोजन हेतु कल से साउण्ड एवं लाइट आना शुरु हो जायेगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात को कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुये यातायात की उचित व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने बताया है कि मां गंगा आरती कार्यक्रम गंगा को स्वच्छ एवं अविरल बनाये रखने के उद्देश्य से लोगों में गंगा को स्वच्छ रखने के प्रति जागरुगता हेतु किया जा रहा है।उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को बिठूर गंगा तट कार्यक्रम आयोजन स्थल में आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, नगर निगम (स्मार्ट सिटी) एवं जिला गंगा समिति के अधिकारियों एवं सदस्यों को समन्वय कर इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये हैं। बैठक में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात बंसतलाल, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 वीरेन्द्र पाण्डेय, प्रभागीय निदेशक वन अरविंद यादव डॉ सुधान्शु राय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।