प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने शनिवार को भूगोल और मनोविज्ञान विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का अंतिम घोषित परिणाम घोषित कर दिया। भूगोल में असिस्टेंट प्रोफेसर के 142 और मनोविज्ञान में 66 पदों पर चयन हुआ है। परिणाम आयोग की वेबसाइट एवं पोर्टल पर उपलब्ध है।
असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल के 142 पदों में से 54 पद अनारक्षित, 14 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 44 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 29 पद अनुसूचित जाति और एक पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इन पदों पर चयन के लिए इंटरव्यू नौ से 28 मई तक आयोजित किए गए और इंटरव्यू पूरा होने के बाद देर रात आयोग ने अंतिम चयन परिणाम भी घोषित कर दिया। इंटरव्यू के लिए 558 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 520 अभ्यर्थियों ने भागीदारी की। असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान के 66 पदों में से 30 पद अनारक्षित, तीन पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 21 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 10 पद अनुसूचित जाति एवं दो पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। 24 से 28 मई तक इन पदों पर भर्ती के लिए हुए साक्षात्कार में 218 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 209 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।
आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के वक्त वांछित अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए थे, उन्हें परिणाम जारी होने के 21 दिनों के भीतर यानी 18 जून तक आयोग के कार्यालय में अभिलेख उपलब्ध कराने हैं। निर्धारित तिथि तक वांछित अभिलेख प्रस्तुत न करने पर अभ्यर्थन स्वत: निरस्त हो जाएगा।