Breaking News

एकल अभियान द्वारा आयोजित दस दिवसीय वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग हुआ सम्पन्न

कानपुर नगर। एकल अभियान द्वारा आयोजित दस दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग का सोसाइटी धर्मशाला पाण्डु नगर, कानपुर में समापन समारोह सोमवार को  सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित दक्षिण उत्तर प्रदेश संभाग के संभाग अभियान प्रमुख ओमप्रकाश ने एकल विद्यालय की आवश्यकता क्यों, इस पर विस्तार से बताया। उदाहरण देते हुए कहा कि एक सफल व्यक्ति की सफलता एवं महानता के पीछे काफी संघर्ष त्याग, परिश्रम एवं हर कसौटी से गुजरने के बाद ही वह सफल व महान बनता है। अभियान के कार्यकर्ता भी हनुमान की भूमिका में अपने त्याग, परिश्रम से एकल अभियान को उच्च शिखर पर ले जाने व समाज मे प्रसिद्धि दिलाने के मार्ग को प्रशस्त कर रहे हैं, हमारे नगर के समिति बंधु कार्यकर्ताओं से कंधे से कंधा मिलाकर चलकर अभियान में अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे है। 

संभाग अध्यक्ष डॉ. उमेश पालीवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि जिस कार्य में हृदय का लगाव होता है उस कार्य को करने का आनंद ही कुछ और है, यही हमारी भूमिका एकल अभियान में है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर चैप्टर महामंत्री ध्रुव कुमार रुइया ने अपने आशीर्वचनों से अभियान में लगे समस्त आचार्यों को अभियान की सफलता के पीछे उनके त्याग, परिश्रम की सराहना की।

दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में  94 सत्रों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार के साथ-साथ योग व्यायाम एवं खेलकूद कराने की क्षमता का विकास करना तथा (डिजिटल एजुकेशन) ई – शिक्षा के दिशा में सक्षम बन सके। संभाग उपाध्यक्ष मुकेश पालीवाल, युवा उपाध्यक्ष राव विक्रम सिंह, पूजा सिंह, डॉ.अनुराधा वार्ष्णेय, डॉ. अल्का शर्मा और कार्यकर्ता विभाग से सम्भाग  प्राथमिक शिक्षा प्रमुख राजेन्द्र, कानपुर चैप्टर कार्यालय प्रमुख आशीष कुमार, भाग आरोग्य प्रमुख ललित, भाग प्रशिक्षण प्रमुख राजेश कुमार, अंचल अभियान प्रमुख श्रीपाल, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख बहन प्रतीक्षा, नेहा, जया, आभा, अनुराधा आदि लोग उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की

कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *