कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज शुक्रवार को एनसीसी के कैडेट्स द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम में आजादी के 75 वें वर्ष होने पर एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर 54 एवं 55 वीं बटालियन कानपुर द्वारा संयुक्त रुप से विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह एवं ब्रिगेडियर बी.बी. सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात कुलपति डॉ डीआर सिंह ने बताया कि आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष में बलिदानियों का सम्मान समारोह परस्पर ऐतिहासिक कदम है तथा एनसीसी के कैडेट्स द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में यह बहुत ही भव्य कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर बी पी सिंह ने बताया की 54 एवं 55 बटालियन के अधिकारियों व सेना के स्टाफ एवं एनसीसी कैडेट द्वारा स्वच्छता के साथ अमर शहीद आजाद की मूर्ति को एडॉप्ट कर प्रेरणादायक कार्य किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक और अमर शहीद आजाद की विशालकाय प्रतिमा तो दूसरी ओर खड़ी यूनिफॉर्म का अद्भुत दृश्य है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह एवं ब्रिगेडियर ए.के. शर्मा को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का स्थल छात्रों एवं युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। इस अवसर पर निदेशक शोध डॉ. एच. जी. प्रकाश, डॉक्टर आर. ए. यादव, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार, सी ओ एस. डोगरा एवं डॉक्टर आर.पी. सिंह सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखे।