कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना की पंचम इकाई द्वारा चतुर्थ एक दिवसीय शिविर ग्राम होरा कछार ब्लॉक कल्याणपुर में आयोजित किया गया।
इस शिविर में एनएसएस यूनिट -5 के वॉलिंटियर्स ग्राम होरा कछार में घर-घर गए और उनसे एनएसएस पंचम इकाई द्वारा ग्राम में की गई विभिन्न गतिविधियों के प्रभाव के बारे में जानकारी ली। साथ ही साथ उनसे उनकी समस्याओं को जाना। कुछ नागरिकों ने बताया कि एनएसएस यूनिट 5 द्वारा आयोजित किए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर से उन्हें अत्यंत लाभ मिला है। कुछ महिलाओं ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से उनकी आंखों की बीमारी के समस्या ठीक हो रही है। साथ ही साथ ग्रामीणों ने स्वयंसेवकों द्वारा हाइजीन के संबंध में बताई गई बातों के संबंध भी चर्चा की और बताया कि गांव के बच्चे अच्छी हाइजीन का पालन करना सीख रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के माध्यम से विभिन्न बातों के बारे में गांव में जागरूकता आई है। विद्यार्थियों द्वारा सेवा के कार्य किया जाना गांव के बच्चों के लिए भी एक प्रेरणा है।
इस अवसर पर एनएसएस यूनिट 5 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीन कटियार तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।