कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 18 से 44 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक के दिव्यांगजनों का टीकाकरण हुआ। दिव्यांगजनों के टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्य मंत्री उच्च शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी, उ0प्र0 सरकार नीलिमा कटियार ने किया। नीलिमा कटियार ने कहा कि दिव्यांगजनों हेतु अलग से टीकाकरण कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने का काम किया है, समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा प्रदान करना राष्ट्रीय नेतृत्व का उद्देश्य है। उन्होंने टीकाकरण करने वाली ए.एन.एम., चिकित्सक एवं अन्य को अच्छे कार्य हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नेपाल सिंह, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. एन. के. कनौजिया, गीतानगर पी.एच.सी. की प्रभारी डॉ. नीतू वर्मा, सक्षम संस्था के अध्यक्ष डॉ. शरद बाजपेयी, बृजेश कटियार तथा विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. प्रवीन कटियार, विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी डॉ. आर. पी. सिंह व विश्वविद्यालय के सह मीडिया प्रभारी डॉ. विवेक सिंह सचान उपस्थित रहे।