कानपुर देहात। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए जैव संवर्धित गांव अनूपपुर में बीज प्रौद्योगिकी शोध परियोजना के अंतर्गत किसानों की आय दोगुनी करने के लिए गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन के महत्व विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कृषक गोष्ठी के दौरान प्रभारी अधिकारी एसटीआर योजना, डॉक्टर सी.वी. गंगवार ने बताया कि केवल गुणवत्तायुक्त बीज के प्रयोग से ही 20% तक उपज आसानी से बढ़ सकती है। जबकि किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज 25 से 30% ही उपलब्ध हो पा रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह स्वयं के गुणवत्तायुक्त बीज उत्पाद करें। जिससे कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि बुवाई के पूर्व बीजों का अंकुरण परीक्षण करना नितांत आवश्यक है।
इस अवसर पर बीज विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष ने बीजों को रोग रहित करने तथा उनके प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ यू.डी. अवस्थी, डॉ मनोज कटियार आदि वैज्ञानिकों ने व्याख्यान दिए। इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील किसानों सहित कृषक महिलाएं भी उपस्थित रहे।