Breaking News

कृषि विश्वविद्यालय में हुआ वृहद वृक्षारोपण, लगाए गए 2500 पौधे

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में गुरुवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी. आर. सिंह ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम आज के परिवेश में जनांदोलन बनाने की जरूरत है। इसी परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा लगातार जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा जितनी ज्यादा हरियाली होगी उतना ही अधिक स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण होगा। कुलपति ने कहा कि पेड़ों से हमें विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों की प्रचुरता प्रदान होती है और वातावरण में नमी के स्तर को नियंत्रित करते हैं। मिट्टी के कटान को रोकने में भी सहायक है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। डॉ. सिंह ने वृक्ष पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक पेड़ लगाने और जंगलों के  निर्माण या कम से कम शेष जंगलों को जीवित रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण सुनिश्चित करता है कि वन्यजीवों के लिए पर्याप्त वन विकसित किए जाएं ताकि वन्य जीव विलुप्त न होने पाए। इस वृहद वृक्षारोपण के अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त विभागों, कृषि विज्ञान केंद्रों तथा कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय इटावा, लखीमपुर खीरी, बीज प्रक्षेत्रो पर पीपल सहित अन्य वृक्षों के लगभग 2500 पौधे लगाए गए। 

About rionews24

Check Also

एकल अभियान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संभागीय नैपुण्य वर्ग प्रशिक्षण हुआ संपन्न

कानपुर। एकल अभियान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संभागीय नैपुण्य वर्ग शुक्रवार को ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *